टेल्को में डांडिया कार्यक्रम के दौरान माहौल तनावपूर्ण ,दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला, 2 गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत नीलडीह में बुधवार देर रात आयोजित डांडिया कार्यक्रम में चापड़बाजी की घटना ने सांस्कृतिक उत्सव को रक्तरंजीत कर दिया जिससे अचानक तनावपूर्ण माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यक्रम के बीच ही युवक लकी ने दो युवकों श्रवण और अनुराग को बहाने से बाहर बुलाया। जैसे ही दोनों बाहर निकले, वहां पहले से घात लगाए करीब 22 से 25 युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लात- घूंसों के साथ धारदार हथियार से भी वार किया। आरोप है कि एक युवक ने चापड़ से वार कर दोनों को लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्रवण और अनुराग को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उधर सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार हमला योजनाबद्ध प्रतीत हो रहा है और शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और दोषियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से त्योहार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छवि धूमिल होती है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें