सड़क की बदहाली से त्रस्त है लोग, नहीं होगा जल्द मरम्मती तो होगा आंदोलन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग,झारखंड : चौकिए नहीं ये कोई ग्रामीण क्षेत्र की सड़क नहीं है ये है एनएच 100 नगर निगम क्षेत्र के लक्ष्मी सिनेमा से खिरगांव तक की सड़क है जिसका हाल बेहाल है। इस सड़क की बहाली पर लोग त्राहिमाम कर रहे है आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं इस सड़क पर घट रही है ताजा मामला स्कूल जा रही बच्ची इसी गढ़े के पास गिर गई जिसमें उसका हाथ टूट गया । कुछ दिन पूर्व इसी सड़क की बदहाली पर स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मती को लेकर अपना विरोध दर्ज किए थे सड़क भी जाम किए था तब जाकर इस सड़क पर केवल कोरम पूरा करने के लिए मोरम भरवा दिया गया था लगातार हो रहे तेज बारिश में उक्त मोरम बह गया और पुनः सड़क अपनी बदहाली पर आ गया । इस पूरे मामले पर स्थानीय लोग कहते है कि हमारे जन प्रतिनिधि हमारे प्रशानिक पदाधिकारी इसी रास्ते से गुजरते है परंतु किसी भी लोगों ने इस रोड की सुध नहीं ली है।इस सड़क की बदहाली पर सदर विधायक ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सड़क की हालात बहुत खराब है दुर्गा पूजा के बाद संबंधित पदाधिकारी से बैठकर वार्ता करेंगे और इस सड़क की मरम्मती करवाएंगे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें