देवतल्ला में दो पक्षों में विवाद, पत्थरबाजी और बमबाजी में कई घायल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़,झारखंड : पाकुड़ ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम देवतल्ला में मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मोतिउर रहमान और रेनटू शेख के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिवारजनों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई। इसी दौरान रेनटू शेख पक्ष के लोगों द्वारा 4-5 सुतली बम फेंके गए, जिसमें 3 से 4 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक दोनों पक्षों के सभी लोग फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें