हजारीबाग, झारखंड : हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव में 13 सितम्बर को हुई 80 लाख रुपये के गहनों की डकैती का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस पूरे मामले पर एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इस कांड में शामिल सभी 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटे गए सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं।
गौरतलब है कि डकैतों के एक गिरोह ने रात में अन्निदता मल्लिक के घर धावा बोलकर गहने लूट लिए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार छापामारी और तकनीकी जांच के आधार पर 25 सितम्बर को हत्यारी जंगल से मुख्य आरोपी रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटे गए गहने और एक पिस्टल बरामद हुई।
बाद में रणवीर की निशानदेही पर अन्य पांच अपराधी — राजेश यादव, सुरेंद्र उरांव, विपिन कुमार सिंह, रवि राय और दिनेश कुमार यादव उर्फ सन्नी को भी दबोच लिया गया। इनके पास से शेष जेवरात और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने जिले में हुई कई अन्य लूट और चोरी की घटनाओं में भी संलिप्तता स्वीकार की है। इस सफलता को हजारीबाग पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
