जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने दलदली पंचायत के विभिन्न गांवों का किया दौरा, हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दलदली पंचायत के  बनामगुटू, घोटीडुबा, कोड़िया सहितअन्य गांवों  का  सघन दौरा किया| अपने इस दौरे के क्रम  में विधायक मंगल कालिंदी ने सबसे पहले  ऑडिया गांव में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत करती  ग्रामीण महिला |

इसके बाद विधायक ने विभिन्न गांवों में  पहुंचकर  ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और इनके समस्याओं से भी अवगत हुए. मौके पर विधायक ने गांव के ग्रामीणों के बीच हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को साझा किया. विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि झारखंड की हेमंत सरकार हमेशा से ही जनहितैषी सरकार रही है और इस सरकार ने आमजन के हितों का ध्यान रखते हुए अनेक विकास कार्य और योजनाएं प्रदेश में शुरू की है.

ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते विधायक मंगल कालिंदी |

इसी प्रकार भविष्य में भी झारखंड प्रदेश में नई-नई विकास योजनाओं का लाभ उठाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को फिर जीत दिलाएं और एक बार फिर से प्रदेश में हेमंत सरकार को सत्ता पर काबिज करें. विधायक ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हेंमत सरकार में झारखंड राज्य सहित जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हर गांव में विकास तेजी से हो रहा है।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।