जमशेदपुर
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दलदली पंचायत के बनामगुटू, घोटीडुबा, कोड़िया सहितअन्य गांवों का सघन दौरा किया| अपने इस दौरे के क्रम में विधायक मंगल कालिंदी ने सबसे पहले ऑडिया गांव में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद विधायक ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और इनके समस्याओं से भी अवगत हुए. मौके पर विधायक ने गांव के ग्रामीणों के बीच हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को साझा किया. विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि झारखंड की हेमंत सरकार हमेशा से ही जनहितैषी सरकार रही है और इस सरकार ने आमजन के हितों का ध्यान रखते हुए अनेक विकास कार्य और योजनाएं प्रदेश में शुरू की है.
इसी प्रकार भविष्य में भी झारखंड प्रदेश में नई-नई विकास योजनाओं का लाभ उठाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को फिर जीत दिलाएं और एक बार फिर से प्रदेश में हेमंत सरकार को सत्ता पर काबिज करें. विधायक ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हेंमत सरकार में झारखंड राज्य सहित जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हर गांव में विकास तेजी से हो रहा है।