जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने दलदली पंचायत के विभिन्न गांवों का किया दौरा, हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दलदली पंचायत के  बनामगुटू, घोटीडुबा, कोड़िया सहितअन्य गांवों  का  सघन दौरा किया| अपने इस दौरे के क्रम  में विधायक मंगल कालिंदी ने सबसे पहले  ऑडिया गांव में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत करती  ग्रामीण महिला |

इसके बाद विधायक ने विभिन्न गांवों में  पहुंचकर  ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और इनके समस्याओं से भी अवगत हुए. मौके पर विधायक ने गांव के ग्रामीणों के बीच हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को साझा किया. विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि झारखंड की हेमंत सरकार हमेशा से ही जनहितैषी सरकार रही है और इस सरकार ने आमजन के हितों का ध्यान रखते हुए अनेक विकास कार्य और योजनाएं प्रदेश में शुरू की है.

ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते विधायक मंगल कालिंदी |

इसी प्रकार भविष्य में भी झारखंड प्रदेश में नई-नई विकास योजनाओं का लाभ उठाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को फिर जीत दिलाएं और एक बार फिर से प्रदेश में हेमंत सरकार को सत्ता पर काबिज करें. विधायक ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हेंमत सरकार में झारखंड राज्य सहित जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हर गांव में विकास तेजी से हो रहा है।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

जमशेदपुर के बरसोल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस से पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंका जा रहा है l ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l