👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • मुसाबनी झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय में बूथ कमेटी का हुआ सम्मेलन आयोजित.
  • हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को वोट प्रतिशत में बढ़ावा का दिलाया संकल्प.

उमेश कांत गिरि 

घाटशिला

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय मुसाबनी में मंगलवार को मेडिया धोबनी, पूर्वी मुसाबनी, पश्चिमी मुसाबनी पंचायत के बूथ कमेटी का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने किया. सम्मेलन में चार पंचायतों के 21 बूथों के कार्यकर्ता, नेता, बूथ कमेटी के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष शामिल हुए. मुख्य अतिथि झामुमो नेता सोमेश सोरेन रहे. सम्मेलन की शुरुआत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. दो मिनट का मौन रखा गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमेश सोरेन ने कहा कि बूथ जीतने पर हम विधानसभा सीट जीतेंगे. यह बाबा रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि देने का चुनाव है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का चुनाव है. रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा को शिक्षा का हब बनाने के दिशा में काम कर रहे थे. मुसाबनी में डिग्री व इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण को प्रशस्त किया. मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत बनायें. मौके पर कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स भी दिये गये.

उन्होंने बूथ कमेटी को पिछले बार से अधिक बढ़त बनाने का संकल्प दिलाया. मौके पर झामुमो नेता कान्हू सामंत, कालीपद गोराई, बाघराय मार्डी, सागेन पूर्ति, राम चन्द्र मुर्मू, जगदीश भकत, सोमाय सोरेन, कान्हू टूडू, संजीवन पातर सहित महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मारिया दास परमार, पार्वती सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोश भरा.

इस सम्मेलन में महिला पुरुष एवं युवा वर्ग काफी संख्या में उपस्थित होकर पार्टी को जीत दिलाने के लिए संकल्प लिया.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।