उमेश कान्त गिरि
घाटशिला
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने आज शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन का नामांकन दाखिल कराया। नामांकन के दौरान भाजपा के कई शीर्ष नेता और सहयोगी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।इस मौके पर बाबूलाल सोरेन के साथ उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक सरयू राय, और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू उपस्थित थे।
नामांकन के बाद आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि,
“झारखंड में आज आदिवासियों की अस्मिता खतरे में है। आदिवासियों की जमीन बेची जा रही है, उनकी पहचान और अधिकारों पर हमला हो रहा है। इस लड़ाई में जनता को अब जागरूक होकर अपने हितों की रक्षा करनी होगी।”
बाबूलाल सोरेन के नामांकन के साथ ही घाटशिला उपचुनाव में भाजपा ने अपने अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। आने वाले दिनों में क्षेत्र में पार्टी के बड़े नेताओं के दौरे की संभावना जताई जा रही है।










