उमेश कान्त गिरि
घाटशिला
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन के नामांकन के अवसर पर माऊभंडार स्थित फुटबॉल मैदान में भाजपा की ओर से एक भव्य चुनावी सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सरयू राय, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, एवं सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई भाजपा और आजसू के शीर्ष नेता मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा— “एक बाबूलाल दूसरे बाबूलाल के लिए वोट मांगने आया है।”उन्होंने कहा कि घाटशिला का उपचुनाव झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ जनादेश देने का सुनहरा मौका है। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बालू और मिट्टी की चोरी तक मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रही है।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ लगातार बढ़ रही है, जिससे आदिवासी समुदाय की भूमि और अस्मिता पर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि घाटशिला की जनता इस उपचुनाव में इसका करारा जवाब दे










