झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा का पूर्व राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे रजरप्पा मंदिर की विशेष पूजा अर्चना l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रजरप्पा मंदिर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास आज रामगढ़ के मां छीनमस्तिके मंदिर पहुंचकर मां की विशेष पूजा अर्चना की इस अवसर पर सांसद सीपी चौधरी और बड़कागांव के भाजपा के विधायक रोशन लाल चौधरी ने भी बुके देकर उन्हें स्वागत किया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मैं यहां पूजा अर्चना करने आया हूं की मां जगत जननी मां छीनन्मस्ती के मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं राज्य की गरीब जनता की सेवा कर सकूं मां ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है मां की कृपा से ही मेरे जैसा साधारण कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और राज्यपाल के पद तक पहुंच चुका है अब मां मुझे आशीर्वाद दे कि मैं फिर से झारखंड की 3:30 करोड़ जनता की सेवा कर सकूं ।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।