झरिया
यह घटना झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित उनके कार्यालय में हुई। इस मामले में विधायक रागिनी सिंह ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
विधायक ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी उन्हें डराने का प्रयास कर रहे हैं। देर शाम भी उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फायरिंग और तोड़फोड़ की इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विधायक समर्थकों ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।