झारखंड
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रजरप्पा मंदिर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास आज रामगढ़ के मां छीनमस्तिके मंदिर पहुंचकर मां की विशेष पूजा अर्चना की इस अवसर पर सांसद सीपी चौधरी और बड़कागांव के भाजपा के विधायक रोशन लाल चौधरी ने भी बुके देकर उन्हें स्वागत किया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मैं यहां पूजा अर्चना करने आया हूं की मां जगत जननी मां छीनन्मस्ती के मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं राज्य की गरीब जनता की सेवा कर सकूं मां ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है मां की कृपा से ही मेरे जैसा साधारण कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और राज्यपाल के पद तक पहुंच चुका है अब मां मुझे आशीर्वाद दे कि मैं फिर से झारखंड की 3:30 करोड़ जनता की सेवा कर सकूं ।