पाकुड़ में सांसद विजय हांसदा ने किया जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश l सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा ताकि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे और ने कई जागरूकता रथ को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़

पाकुड़ जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने की। इस दौरान लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू, महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में सांसद विजय हांसदा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सांसद ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को शीघ्रता से हल करने पर जोर दिया।
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जिले में चल रही योजनाओं और परियोजनाओं की नियमित समीक्षा आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू और महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने बैठक के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सामने रखा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की।बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सांसद और विधायक ने विभिन्न विभागों का जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।