जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एक दुकान से सुधा दूध के सील पैक्ड पैकेट में एक जिंदा कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब एक ग्राहक दुकानदार से सुधा का हॉफ लीटर दूध लेकर जाता है और जब घर में पत्नी चेक करती है तो दूध में सेल पैकेट में कॉकरोच पाया जाता है। तुरंत ग्राहक द्वारा दुकानदार के पास पहुंचकर शिकायत की जाती है तो दुकानदार उनका दूध वापस कर दूसरे दूध का पैकेट जांच पड़ताल कर दे देता है। दुकानदार द्वारा इससे पूर्व भी दुकानदार को पांच पैकेट दूध सप्लाई किया गया था तो फटा हुआ पैकेट निकला था।
आए दिन सुधा दूध के पैकेट में कुछ ना कुछ कीड़े मकोड़े निकल रहे हैं और दूध की कंपनियां केवल दूध के दाम बढ़ाने पर ध्यान देती है लेकिन दूध की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । वही सुधा दूध के प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है पर कभी-कभी ज्यादा लोड होने के कारण ज्यादा पैकेट होने के कारण सभी पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल होता है। सुधा दूध के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हम लोग दुकानदार के पास जाकर आज दूध की जांच पड़ताल करेंगे तत्पश्चात जो भी उसकी भरपाई होगी कर दिया जाएगा।
