रामगढ़: मांडू प्रखंड अंतर्गत हेसागढ़ा में हूल क्रांति दिवस के मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने सिद्धू कान्हू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि सिद्धू कान्हू के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध पहली क्रांति की शुरुआत की गई थी। अपनी जल ,जंगल ,जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह किया गया था हम सब को अपने वीर सपूतों पर गर्व है।
