पाकुड़: ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा वृद्धि, न्यूनतम साठ ट्रिप प्रतिमाह, बाहरी ट्रांसपोर्टरों की सेवाएं रोकने सहित कई अहम मुद्दों को लेकर कंपनी प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया है। शुक्रवार को आयोजित एक बैठक में तय किया गया कि अगर शनिवार तक कंपनी कोई समाधान नहीं करती है तो रविवार को एक बार फिर बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद सोमवार से क्षेत्र में अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजमोहन साह ने की, जबकि संचालन सचिव मृत्युंजय घोष ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष अमित पाल, संयुक्त सचिव प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष अमृतेश जायसवाल समेत विजय सिन्हा, अनिल अग्रवाल, अरविंद घोष, संजीव बानिक, गिरधारी साह, अबू बक्कार अली, संजय तेबड़ीवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।इस अहम बैठक में अमरापारा, महेशपुर, सहारग्राम, पोखरिया और पाकुड़ क्षेत्र के सम्मानित गाड़ी मालिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
सभी ने एक स्वर में कंपनी से त्रिपक्षीय वार्ता की मांग की और कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वर्तमान किराया दर में काम करना घाटे का सौदा बन गया है। ऊपर से बाहरी ट्रांसपोर्टरों की एंट्री से स्थानीय गाड़ी मालिकों की रोजी-रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में मजबूर होकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
