पतरातु डैम के समीप में हिटाची कंपनी की एटीएम गाड़ी और कमांडर गाड़ी में हुई दुर्घटना ,कमांडर गाड़ी का ड्राइवर हुआ घायल ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़, झारखंड: भुरकुंडा से पतरातू गम्हरिया की ओर जा रहे कमांडर गाड़ी के चालक बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, चालक को अंदरूनी चोट आई हैं, वही 108 एंबुलेंस के माध्यम से ड्राइवर को रामगढ़ सरदार अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। ड्राइवर ने बताया कि एटीएम गाड़ी से जोरदार टक्कर हुई है।वही एटीएम हिटाची गाड़ी के चालक ने बताया कि पतरातू एचडीएफसी बैंक में पैसा रिफिल करवा के गोला रिफिल करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान पतरातु डैम के समीप कमांडर गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें