रामगढ़ सुभाष चौक के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा का फूंका पुतला। चंपई सोरेन और मंडल मुर्मू, रघुवर दास को भोगनाडीह में घटी घटना का बताया जिम्मेवार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़/झारखंड: हूल क्रांति दिवस के दिन भोगनाडीह में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प और उपद्रव के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ के सुभाष चौक के पास बीजेपी का पुतला फूंका और बीजेपी के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक विनोद किस्कु ने कहा कि भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन बीजेपी के नेताओं ने साजिश कर उपद्रव कराया वहां पर पहले साड़ी धोती बांट कर भीड़ को जुटाई और भीड़ में घातक हथियार भी वहां जुटाया गया। बीजेपी के लोग संथालियों को आपस में लड़ाने की साजिश रच रहे हैं लेकिन संथाली एकजुट है। बीजेपी का प्रयास कभी सफल नहीं होगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें