हूल दिवस पर भोगनाडीह में हुई घटना भाजपा की सोची समझी साजिश:  झामूमो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज, झारखंड: झामूमो ने साहिबगंज के हिल व्यू होटल में एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हूल दिवस के मौके पर शहीद सिदो -कान्हू जन्मस्थली बरहेट के भोगनाडीह हुई घटना भाजपा की सोची समझी एक साजिश थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी एवं बोरियो विधानसभा सीट से झामुमो विधायक धनंजय सोरेन एक स्वर में कहा कि हूल दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हत्या करवाने का प्लान था, इसका खुलासा गोड्डा में गोड्डा पुलिस के द्वारा पकड़े गए दो उपद्रवी तत्वों से हुआ है। कुछ समय पूर्व हूल फाउंडेशन एवं माझी परगना की बैठक हुई थी। बैठक के बाद भाजपा के चंपई सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि हूल दिवस पर एक और हूल की शुरुआत होगी, इससे क्या समझ जाएगा। कहा गया कि हूल दिवस को प्रभावित करने के लिए भाजपा काफी दिनों से प्लान कर रही थी। 20 दिन पूर्व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास इसी प्लान के तहत पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस घृणित कार्य को करवाने के लिए भाजपा ने बरहेट बोरिया और दुमका के कई क्षेत्रों में प्रधानों और आदिवासियों को पैसा और कपड़े भी देने का कार्य किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि मंडल मुर्मू शहीद सिदो कान्हू के वंशज जरूर है, लेकिन वह एक भाजपा नेता भी हैं। कहां की हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर मंगल गुरु को छोड़कर शहीद सिदो कान्हू के सभी वंशज मौजूद थे जिन्हें सरकार की ओर से सम्मानित भी किया गया। आरोप लगाते हुए कहा गया कि भाजपा कभी धर्म और जात के नाम पर तो कभी मंदिर- मस्जिद के नाम पर ओछी राजनीति करती रही है। कहा जाए तो बीजेपी अंग्रेजों का पार्ट 2 है।

मौके पर पार्टी के सुरेश साह, संजीव सामू, सुरेंद्र यादव समेत अन्य कई मौजूद थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें