जमशेदपुर, झारखंड : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख जयराम महतो आज जमशेदपुर पहुंचे। जहाँ माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित महासम्मेलन में भाग लिए और जनता से सीधे रूबरू हुए । उधर इस मौके पर सैकड़ो युवाओं ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थामा. उधर जनता की समस्या सुनने के बाद अपनी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में जब तक जमीन आदिवासियों के पास रहेगा लोग ऐसे ही लात और जूता खाते रहेंगे।उद्योगपति आदिवासियों के जमीन को अपने कब्ज में करता रहेगा। इसलिए हमने पहले ही कहा था कि हर आदिवासी चार बच्चा पैदा करें दो क्रांतिकारी हो ताकि डटकर मुकाबला कर सके।
उन्होंने सरकार पर भी टिप्पणी कर कहा कि सरकार लाचार है, गुंडा के सामने राज्य में गुंडाराज चल रहा है और यह सरकार मुख दर्शक बनकर देख रही है। जरूरत है राज्य में काउंटर आंदोलन की ताकि आदिवासियों का अस्तित्व बच सके उनके जमीन को बचाया जा सके। अगर भूगोल ही नहीं रहेगा तो भाषा क़ो बचाकर क्या करेंगे।
