सावन की पहली सोमवारी को दुमका के बासुकीनाथ धाम में बाबा पर जलार्पण के लिए उमड़ी शिव भक्तों की भीड़।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका, झारखंड: वैसे तो सावन का पावन महीना शिव उपासना के लिए बेहद खास होता है लेकिन बात जब सावन महीने के सोमवार दिन की हो तो क्या कहना। आज सावन की पहली सोमवारी है और इस मौके पर दुमका के बासुकीनाथ धाम में फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सुबह से ही श्रद्धालु कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सरकारी पूजा के बाद पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। सोमवार होने के कारण अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर मुकम्मल प्रशासनिक व्यवस्था की गई है।

डीसी, एसपी एसडीओ सहित तमाम वरीय अधिकारी खुद कमान संभाले हुए हैं। यहां की प्रशासनिक व्यवस्था से श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें