पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के चिमनी व चारदीवारी को एनटीपीसी के चट्टी बरियातू के एमडीओ कंपनी ऋत्विक ने किया ध्वस्त।आगबबूला हुवे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने ऋत्विक कंपनी पर बगैर मुआवजा के ध्वस्त करने का लगाया आरोप। घंटों तक ऋत्विक कंपनी के कर्मियों को बनाया बंधक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग,बड़कागांव : सूत्रों से मिली मिली जानकारी केअनुसार हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पगार ओपी में संचालित एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस के विस्तार के लिए एमडीओ कंपनी ऋत्विक द्वारा कोल माइंस विस्तार के दौरान झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रहे योगेंद्र साव के जोरदाग गांव के झुमरी टांड़ में खाता नंबर 190 प्लॉट नंबर 13 रकबा 1 एकड़ जमीन पर चिमनी व चारदीवारी का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था। उक्त संरचना चट्टी बरियातू कोल माइंस के अधीन पड़ रहा था! जिसे कंपनी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्त करने की सूचना पर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल माइंस प्रबंधन और एमडीओ कंपनी ऋत्विक पर बगैर मुआवजा के ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला ढुलाई कार्य और कोयला खनन कार्य पूरी तरह से बंद करा दिया गया। साथ हीं ऋत्विक कंपनी के सहायक मैनेजर अनुराग गुप्ता और कंपनी के सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रहे, रिटायर्ड डीएसपी अवधेश सिंह व संरचना ध्वस्त करने वाले पोकलेन ऑपरेटर को कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा। बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार और हजारीबाग एसपी व उपायुक्त घटना पर नजर बनाए हुवे है। सुरक्षा के मुद्देनजर कोल माइंस क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं संरचना तोड़े जाने के विरोध में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव कुछ ही देर में घटना स्थल पर धरना पर बैठने जा रहे हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें