घाटशिला: काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा पंचायत भवन सभागार मे संपन्न हुई. इसमें काड़ाडुबा, झाटीझरना,भादुआ और आसना पंचायत के ग्रामीण महिला समूह के सदस्यों नें भाग लिया. आमसभा को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू नें कहा कि संकुल संगठन आजीविका का अवसर प्रदान कर रहा है. जनहित की योजनाओं से महिलाओं के जीवन स्तर मे सुधार हो रहा है. महिला समूह अब सहकारी समिति के रूप मे क्रियाशील है. उन्होंने कहा कि बैंक कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करायें. इससे महिला समूहों को व्यवसाय करने मे सुविधा होंगी. इस अवसर पर सक्रिय महिला समूहों को पुरस्कृत भी किया गया.
इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया गया. आम सभा मे संकुल अध्यक्ष चन्दना पातर, सचिव सरस्वती सिंह, कोषाध्यक्ष मीनू सीट, बैंक सखी रीमा मानकी, लेखापाल बबिता भकत, सारथी टुडू, माधुरी मण्डल, विमल दास के नेतृत्व मे बार्षिक लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख सुशीला टुडू, मुखिया मानसिंह हेम्ब्रम, उपमुखिया जासी मुर्मू, ग्राम प्रधान कालीपद पाल, बीपीओ मनोज बिरुवा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक संतोष, रोजगार सेवक संजय दास, प्रशांत कुमार, प्रियंका, विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
