काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा पंचायत भवन सभागार मे संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला: काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा पंचायत भवन सभागार मे संपन्न हुई. इसमें काड़ाडुबा, झाटीझरना,भादुआ और आसना पंचायत के ग्रामीण महिला समूह के सदस्यों नें भाग लिया. आमसभा को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू नें कहा कि संकुल संगठन आजीविका का अवसर प्रदान कर रहा है. जनहित की योजनाओं से महिलाओं के जीवन स्तर मे सुधार हो रहा है. महिला समूह अब सहकारी समिति के रूप मे क्रियाशील है. उन्होंने कहा कि बैंक कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करायें. इससे महिला समूहों को व्यवसाय करने मे सुविधा होंगी. इस अवसर पर सक्रिय महिला समूहों को पुरस्कृत भी किया गया. इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया गया. आम सभा मे संकुल अध्यक्ष चन्दना पातर, सचिव सरस्वती सिंह, कोषाध्यक्ष मीनू सीट, बैंक सखी रीमा मानकी, लेखापाल बबिता भकत, सारथी टुडू, माधुरी मण्डल, विमल दास के नेतृत्व मे बार्षिक लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख सुशीला टुडू, मुखिया मानसिंह हेम्ब्रम, उपमुखिया जासी मुर्मू, ग्राम प्रधान कालीपद पाल, बीपीओ मनोज बिरुवा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक संतोष, रोजगार सेवक संजय दास, प्रशांत कुमार, प्रियंका, विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।