घाटशिला: काशिदा आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा सीएलएफ कार्यालय मे संपन्न हुई. संगठन के अध्यक्ष शुभस्मिता नारायण दे, सचिव पिंकी मारडी, कोषाध्यक्ष पद्मावाती मारडी नें बार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया. इस आमसभा को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू नें कहा कि आजीविका संकुल संगठन का उद्देश्य महिला को सशक्तिकरण करना है. छोटी-छोटी बचत के माध्यम से वित्तीय सहायता देना है. कौशल विकास का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि मईया सम्मान योजना का लाभ सही तरीके से नही मिल रहा है. इसलिए महिलाओं को एकजुट होकर हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष करना है. इस अवसर पर सक्रिय महिला समूह के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया.
इस मौके पर मुखिया पार्वती मुर्मू, बैद्यनाथ मुर्मू, तारामणि मुंडा, ग्राम प्रधान दिलीप दे, सुप्रिती अधिकारी, सपन मुंडा, छवि कर्मकार समेत विभिन्न पंचायत से महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संयुक्ता नायक द्वारा बेहतर रूप से किया.
