शारदीय नवरात्रि को लेकर राजप्पा मंदिर में 10 दिनों तक होगी माता की विशेष पूजा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़,झारखण्ड : शारदीय नवरात्र को लेकर रजरप्पा के माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंच रही है शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। यहां बने 13 हवन कुंड में विशेष हवन पूजन साधकों द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि इस वर्ष नवरात्र 10 दिनों का है इस मौके पर मां की विशेष श्रृंगार पूजा की गई आरती हवन किया गया दोपहर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शारदीय नवरात्रि को लेकर मंदिर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि नवरात्र में जितने भी पूजा कमेटी है उसे विशेष सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखने की बात कही गई है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।