रामगढ़,झारखण्ड : शारदीय नवरात्र को लेकर रजरप्पा के माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंच रही है शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। यहां बने 13 हवन कुंड में विशेष हवन पूजन साधकों द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि इस वर्ष नवरात्र 10 दिनों का है इस मौके पर मां की विशेष श्रृंगार पूजा की गई आरती हवन किया गया दोपहर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शारदीय नवरात्रि को लेकर मंदिर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि नवरात्र में जितने भी पूजा कमेटी है उसे विशेष सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखने की बात कही गई है।
