जामताड़ा के आईआरबी पुलिस कैंप झिलुवा में सीपीसी कैंटीन भवन, परेड मैदान शेड एवं मंदिर शेड का स्वास्थ मंत्री ने किया उद्घाटन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जामताड़ा, झारखंड : जामताड़ा के झिलुवा गांव स्थित प्रथम इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) पुलिस कैंप झिलुवा में सीपीसी कैंटीन भवन, परेड मैदान शेड एवं मंदिर शेड का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, विशिष्ट अतिथि उदय शंकर सिंह, गरिमा में उपस्थित उपायुक्त रवि आनंद तथा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता शामिल हुए। उनके साथ जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। आईआरबी कैंप परिसर के तीन महत्वपूर्ण स्थलों सीपीसी कैंटीन, परेड मैदान शेड और मंदिर शेड का क्रमशः अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। वही विधायक और मंत्री हिन्दी गाने पर नाचते हुए लोगों का मनोरंजन भी किए। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया और पुलिस बल को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।