श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी गांधी मार्केट, पूरे इलाके के श्रद्धा व आस्था का केंद्र।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर (जादूगोड़ा) :सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा कमेटी गांधी मार्केट के पंडाल का आज भूमि पूजन कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। साथ ही साथ पूजा के लिए नई कमेटी गठित किया गया। यहां इस बार होने वाली मां काली की पूजा की तैयारियों में कमेटी के साथ गांधी मार्केट वाशी, साथ-साथ कॉलोनी के भी काफी सदस्य एवं आसपास के ग्रामीण भी जुट हुए दिखाई दिए। मां काली पूजा कमेटी गांधी मार्केट की शुरुआत 1998 से हुई थी। माता की पूजा व वैदिक विधि विधान से संपन्न होता है। पूजा कमेटी की शुरुआत स्वर्गीय श्री प्रफुल्ल जाना के द्वारा की गई थी जो समाजसेवी के साथ साथ काफी चर्चित व्यक्ति थे। आज सब पूरे कमेटी की ओर से उन्हें नमन करते हुए उनके दिखाए गए रास्तों को ध्यान में रखकर पुण्य कमेटी का गठन किया गया। मां काली पूजा में पूरे गांधी मार्केट के लोगों एवं आसपास के लोगों खासकर युवाओं की अहम व सक्रिय भागीदारी रहती है पिछले साल यह काली पूजा के जरिए नारी शक्ति को दर्शाया गया था। हर एक साल कमेटी अपनी पूजा के माध्यम से, पंडाल की थीम के माध्यम से, मूर्ति के माध्यम से कोई संदेश छोड़ता है, यही इस कमेटी की विशेषता है जिसे कुछ नया और बेहतर बनाता है। इस बार पंडाल निर्माण हेतु पश्चिम बंगाल से उत्कृष्ट कारीगरों की बड़ी टीम आएगी। इस बार यह काली पूजा कमेटी का पूजा थीम मां के प्रतिमा पर निर्भर रहेगा। भूमि पूजन अवसर पर कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, नई गठित कमेटी अध्यक्ष- संजय सिंह, उपाध्यक्ष – दिनेश सिंह, रंजय कुमार, सचिव- मनोज शर्मा, कैशियर – सौरव कुमार, मन्ना सर, संरक्षक – राजा मिश्रा, टीपू दास, सलाहकार- श्यामल कुमार डे, शंकर प्रसाद मल्लाह, मुख्य समिति- रोहित सिंह, मोहन साहू, राजेश जाना, राजा साह, सुबोध सिंह, उदय सिंह, सरोज पाल,अजय बर्मन है। वही मीडिया को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य रोहित सिंह बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा का मुख्य आकर्षण रहेंगे। मां की प्रतिमा भव्य रूप से और देखने लायक रहेगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।