उमेश कांत गिरी
घाटशिला
घाटशिला के धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत में चल रहे हर घर में नल जल योजना अभी तक पूरी न होने पर, घर-घर में जल ना पहुंचने पर ग्रामीणों को दिक्कत का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच ऋषिकेश मन्ना एवं लखीपद मान्ना के नेतृत्व में हरिंनधुकडी नदी किनारे स्थित पानी टंकी पर ग्रामीणों ने घेराव किया और मोबाइल के माध्यम से विभाग के पदाधिकारी से संपर्क करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आप लोगों के द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर अब तक हम ग्रामीण लोग घर-घर जल आपूर्ति से वंचित है।
सप्ताह भर के अंदर पूरा कनेक्शन करके सुलभ रूप से जल आपूर्ति की व्यवस्था हर घर में हो जानी चाहिए। अन्यथा पूरे पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा धरना दिया जाएगा।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जल सहिया शायरी पूर्ति, सरजीत मुंडा, संजय मुंडा, वार्ड सदस्य काजल मान्ना, काली मान्ना, माला नामाता, झुनु नमाता, राजू मुंडा, शुरू मुंडा, बिना मुंडा, गायत्री नामाता समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
