हर घर नल योजना में विलंबता के कारण धालभूमगढ़ प्रखंड जूनबनी के ग्रामीणों का धैर्य ने दिया जवाब, फूटा आक्रोश. विभाग को सप्ताह भर का अल्टीमेटम अन्यथा धरना-प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरी

घाटशिला

घाटशिला के धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत में चल रहे हर घर में नल जल योजना अभी तक पूरी न होने पर, घर-घर में जल ना पहुंचने पर ग्रामीणों को दिक्कत का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच ऋषिकेश मन्ना एवं लखीपद मान्ना के नेतृत्व में हरिंनधुकडी नदी किनारे स्थित पानी टंकी पर ग्रामीणों ने घेराव किया और मोबाइल के माध्यम से विभाग के पदाधिकारी से संपर्क करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आप लोगों के द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर अब तक हम ग्रामीण लोग घर-घर जल आपूर्ति से वंचित है। सप्ताह भर के अंदर पूरा कनेक्शन करके सुलभ रूप से जल आपूर्ति की व्यवस्था हर घर में हो जानी चाहिए। अन्यथा पूरे पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा धरना दिया जाएगा।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जल सहिया शायरी पूर्ति, सरजीत मुंडा, संजय मुंडा, वार्ड सदस्य काजल मान्ना, काली मान्ना, माला नामाता, झुनु नमाता, राजू मुंडा, शुरू मुंडा, बिना मुंडा, गायत्री नामाता समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।