रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राहुल दुबे गैंग के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़,झारखण्ड :  रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर रामगढ़ के कोठार स्थित एक होटल में राहुल दुबे गिरोह की सक्रिय सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे थे, पुलिस ने पतरातू sdpo के नेतृत्व में टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई की । सयाल, भूरकुडा स्थित R. A माइनिंग के साइट पर 18 अगस्त को गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया गया था, वही दोबारा 29 अगस्त के रात्रि में भी राहुल दुबे गैंग के द्वारा सीसीएल रेलवे साइटिंग स्थित पप्पू जैन के साइट पर राहुल दुबे गैंग के द्वारा  गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया गया था । लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर लगातार राहुल दुबे गैंग के द्वारा कोयला व्यापारियों को धमकी दी जा रही थी, पूरे मामले को लेकर पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जिसकी जानकारी एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें