- घाटशिला उप चुनाव में कमल को खिलाने में जनता से की गई अपील.
उमेश कांत गिरि
घाटशिला
भारतीय जनता पार्टी जिला पूर्वी सिंहभूम की सांगठनिक बैठक के दौरान आयोजित कार्यक्रम “देश लाइव” समाचार के संवाददाता से भाजपा के निष्ठावानी कर्मठी समर्पित मुखर कार्यकर्ता श्रीमती काकुली सिंह ने दो शब्द कहते हुए यहां के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में यह बहुत ही चिंतनीय विषय है। कि आज बांग्लादेशी की घुसपैठ के कारण वर्तमान झारखंड राज्य में सनातन धर्म के हिंदू भाई बहन की तादाद संख्या कम होती जा रही है।
खासकर सबसे विकट स्थिति हमारे आदिवासी समाज की बहनों की है। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों यहां के भोले-भाले आदिवासी बहनों को गुमराह करके शादी करते हैं। और धर्मांतरण करवा देते हैं। गंभीर विषय यह है कि उनकी संख्या में लगातार वृद्धि होते हुए पहुंचकर 29% तक के आंकड़े को छू रही है। वह दिन दूर नहीं जब उनकी संख्या में बढ़ोतरी होती ही जाएगी। और हम सिर्फ सीमट कर 0% में ही रह जाएंगे। इस विस्फोटक स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए वर्तमान के हेमंत सरकार अपना वोट बैंक के कारण पंगु साबित हो रही है। और हमारे लोग लगभग 5% ही में सिमट कर रह गए हैं।
वर्तमान हेमंत सरकार के कार्यकाल में धर्मांतरण, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, माफियाओं का बोलबाला है। सरकार के हर विभागों में रिश्वतखोरी जारी है। स्वास्थ्य सेवा, कानून व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था में रिजल्ट पेंडिंग। युवाओं को रोजगार में ठेगा दिखाते हुए चुनाव के पूर्व बड़े-बड़े वादे हेमंत सरकार ने किए थे। कई लाख युवाओं को नौकरी देंगे, रोजगार से जोड़ेंगे पर धरातल पर हुआ कुछ नहीं। सरकार बनने के बाद पढ़े-लिखे नौजवानों को उन्होंने कहा कि बकरी पालन करो, मुर्गी पालन करो आदि। मैं वर्तमान सरकार से पूछना चाहती हूं। कि यहां की जनता जिन्होंने उनका वोट दिया था। क्या मुर्गी पालन और बकरी पालन आदि करने के लिए दिया था। कि समस्याओं के प्रति सुधार करने और झारखंड को अग्रणी राज्यों में खड़ा करने के विश्वास के लिए उन्हें वोट दिया गया था। अभी कुछ दिनों पूर्व तामुकपाल में गरीबों की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर, न्याय देने के बजाय प्रशासन ने एफआईआर कर दिया। आने वाले दिनों में घाटशिला का उपचुनाव झारखंड की दशा दिशा के साथ ही भविष्य की रूपरेखा तय करेगी। घाटशिला की जनता से मेरी निवेदन है कि घाटशिला उप चुनाव में कमल फूल को भरी मतों से से वोट देकर कमल फूल खिलौने में सक्रिय रूप से योगदान दे। जिससे कि इस निकम्मी सरकार को सबक मिल सके।










