गुवा डाकघर में 50 लाख की फर्जी निकासी का पर्दाफाश, उप डाकपाल गिरफ्तार, ऑनलाइन जुए और कसीनो ऐप में उड़ाई जनता की जमा पूंजी, आरोपी ने किया अपराध स्वीकार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: गुवा रेलवे मार्केट स्थित डाकघर में पदस्थापित तत्कालीन उप डाकपाल विकास चंद्र कुईला (46 वर्ष) को पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये की फर्जी निकासी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के खाताधारकों की राशि का दुरुपयोग कर जुए में हार गया। मामला 1 फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच का है। इस अवधि में आरोपी ने 50,56,473/- (पचास लाख छप्पन हजार चार सौ तिहत्तर रुपये) की फर्जी निकासी की थी। इस संबंध में डाक निरीक्षक सुमन कुमार सांमता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर गुवा थाना कांड संख्या 34/2025 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। जांच के क्रम में यह खुलासा हुआ कि आरोपी विकास कुईला ने फर्जी निकासी की गई राशि से ऑनलाइन जुए के ऐप – Delta Exchange और Dhoom 999 Casino पर लाखों रुपये गंवाए। इसके अलावा, उसने स्थानीय जुआ स्थलों जैसे मुर्गा पाड़ा हब्बा डब्बा में भी भारी रकम हारी। आरोपी के एसबीआई और डाकघर खातों की जांच में भारी धन लेनदेन का प्रमाण मिला। पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टुंगरी स्थित आवास पर छापेमारी की गई, जहां से आरोपी को उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से OPPO कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।