आखिरकार भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद के प्रयास से पहाड़िया गांव में पहुंचा ट्रांसफार्मर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक माह से जल गया था पहाड़िया गांव पचाड़ पहाड़ का विद्युत ट्रांसफार्मर, मांगों को लेकर भाजपा नेता की अगुवाई में पहाड़िया समुदाय के लोगों ने कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज,, झारखंड :आखिरकार भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंग प्रसाद यादव की पहल और प्रयास के बाद साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड अंतर्गत पहाड़िया गांव पचाड़ पहाड़ पर पहुंच नया विद्युत ट्रांसफार्मर। दरअसल उक्त गांव में तकरीबन 34 पहाड़ियां परिवार निवास करते हैं। आसमानी बिजली की चपेट में आकर वहां पिछले एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था। गांव के प्रधान मैसा पहाड़ियों ने बताया कि वहां के ग्रामीणों के द्वारा कई बार इसकी सूचना विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की ओर से ना तो उक्त खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक किया जा रहा था और ना ही उसको बदला जा रहा था। इधर सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव की अगुवाई में पचाड़ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड साहिबगंज कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रांसफार्मर के नाम पर पैसा लेना बंद करो, विद्युत विभाग की मनमानी नहीं चलेगी, हमारी मांगे पूरी करो जैसे नारे भी लगाया जाए। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन विभागीय पदाधिकारी को सौंपा। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने जिले के उपायुक्त को इसकी सूचना देते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता नथन रजक, कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी एवं कनीय अभियंता से मोबाइल पर बातचीत की, और जल्द से जल्द गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहीं। ऐसे में भाजपा नेता की पाठ तत्काल मानते हुए विभागीय पदाधिकारी में आज शाम तक ही उक्त पहाड़िया गांव में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगता देने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्रांसफार्मर को वहां में लोड किया जा रहा है। इधर नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाई जाने की सूचना से ग्रामीणों में हर्ष दिखा, भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। भाजपा नेता यादव ने विभागीय पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मानवता का कार्य था। पहाड़िया आदिम जनजाति समाज का सबसे पिछड़ा वर्ग में शामिल है, विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से एक माह से पचाड़ पहाड़ के ग्रामीण कष्ट में थे। अंधेरे में उनकी जान माल को भी खतरा था। ऐसे में अब नया विद्युत ट्रांसफार्मर लग जाने से उन लोगों की परेशानी कम होगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।