देवघर के सदर अस्पताल में नर्स की लापरवाही की वजह से गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर,,झारखंड : देवघर के सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद घंटों तक बवाल देखने को मिला.महिला की मौत के बाद परिजन यह आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं कि सदर अस्पताल में नर्स की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हो गई। शनिवार को प्रसव पीड़ा के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला ने सुरक्षित तरीके से एक बच्चे को जन्म दिया।लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को अचानक दर्द हुआ और ड्यूटी पर तैनात नर्स ने महिला को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही महिला की स्थिति खराब होने लगी और डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया। निजी अस्पताल पहुंचते पहुंचते महिला की मौत हो गई जिसके बाद शव को लेकर परिजन फिर से सदर अस्पताल पहुंचे,जहां परिजन डॉक्टरों पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उनकी लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। वहीं पूरे मामले पर जिले के सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने कहा कि परिजनों के आरोप के बाद उन्होंने तीन डॉक्टरों की एक टीम बना दी है। जिसका रिपोर्ट अगले दो से तीन दिनों में उनके पास आ जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद यदि स्वास्थ्य कर्मी या फिर किसी डॉक्टर के लापरवाही देखी जाएगी तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि देवघर के सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में लापरवाही के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं।सिविल सर्जन के द्वारा सख्त निर्देश देने के बाद भी डॉक्टर और स्वास्थ्य में अपनी लापरवाही भरे कार्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे घटना में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है ताकि आने वाले दिनों में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें