घाटशिला विधानसभा उप चुनाव-निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीलाल किस्कू ने भी किया नामांकन.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कामत गिरि

घाटशिला 

घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव में भाजपा झामुमो के साथ कई निर्दली प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में कूद रहे हैं और घाटशिला के घमासान में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हैं| इसी क्रम में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री लाल किस्कू ने भी घाटशिला विधान सभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है और चुनावी मैदान में कमर कस कर चुनावी समर में उतरें हैं|
शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीलाल किस्कु ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. श्री लाल किस्कू आज ही नामांकन पत्र की खरीदारी की थी वह मूलत सोनवाढंगाल दुमका के रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वह वर्तमान सरकार की कमियों को उजागर करेंगे और घाटशिला की समस्याओं को दूर करेंगे

UMESH KANT GIRI
Author: UMESH KANT GIRI

Leave a Comment

और पढ़ें