घाटशिला में दीवाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कान्त गिरि

घाटशिला 

डिवाइन कॉन्वेंट सक्सेस अकेडमी घाटशिला विद्यालय में दीवाली के शुभ अवसर पर शिक्षिका खुशबू जी और शिक्षिका बिनीता जी के नेतृत्व में एक शानदार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में बंटे बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया और अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एम महापात्र जी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यालय में सृजनशीलता और टीम भावना को बढ़ावा देता है। यह कला के विकास और देश की परंपरा को जानने का एक सुनहरा अवसर होता है।

प्रतियोगिता में आरोही, तृषा, आलिया, अमृता, फिरोज, मधुमिता, वर्षा, सुखमनी, शिवानी, रबजोत, विश्वजीत, रहमत अली, शुभान, शुभाशीष, विशाल, तृषा, तुषार, गौरव, श्रीजा आदि ने भाग लिया।
शिक्षिका नमिता, सुदेशना, संध्या घोष, लक्ष्मी राव और संजीव घोष ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विजेताओं की घोषणा

आयोजित इस रंगोली प्रतियोगिता में , गौरव और विशाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृषा और श्रीजा की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि फिरोज और मधुमिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

UMESH KANT GIRI
Author: UMESH KANT GIRI

Leave a Comment

और पढ़ें