सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, जमशेदपुर में नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणधीर कुमार सिंह

मुसाबनी 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप सेंटर, स्वांसपुर जमशेदपुर के परिसर में नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन क्षेत्रीय कावा (केंद्रीय पुलिस परिवार कल्याण संगठन)  की प्रमुख श्रीमती रेनू सिंह द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम डीआईजी श्री रमेश कुमार, ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

नवनिर्मित पार्क में बच्चों के खेल एवं मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले और उपकरण लगाए गए हैं। इस अवसर पर श्रीमती रेनू सिंह ने महिलाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में खेलकूद का अत्यधिक महत्व है। खेलकूद से न केवल उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक समन्वय और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों में तनाव और चिंता को कम करने के साथ सकारात्मक भावनाओं को भी प्रोत्साहित करते हैं।

इसी क्रम में क्षेत्रीय कावा के तत्वावधान में सामूहिक सफाई अभियान भी आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य कैंप परिसर में स्वच्छता बनाए रखना और महिलाओं व बच्चों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि “स्वच्छ और सुंदर कैंपस” के निर्माण का संकल्प साकार किया जा सके।

इसके अतिरिक्त, कैंप को हरा-भरा बनाए रखने हेतु सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत अधिकारियों, कार्मिकों एवं परिवार की महिलाओं द्वारा कुल 1960 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम का सफल आयोजन पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) श्री रमेश कुमार के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर उप कमांडेंट श्री पवन कुमार, सहायक कमांडेंट श्री जफर आलम, श्री मकसूद आलम, श्री तरुण बेरा सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक, क्षेत्रीय कावा परिवार की महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें