santosh verma/Chaibasa: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आज कचहरी तालाब स्थित कैफेटेरिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोवामुंडी के अवैध लौह अयस्क उत्खनन प्रकरण पर गंभीर चिंता और निन्दा प्रकट की। साथ में जिला अध्यक्ष संजय पांडे व प्रताप कटियार महतो उपस्थित रहे।पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि पाँच दिन पूर्व उन्होंने नोवामुंडी पांच नंबर बस्ती से रंगे हाथों अवैध उत्खनन करते हुए 8 हाईवा ट्रक, 1 जेसीबी मशीन व 1 पे-लोडर पकड़ा कर नोवामुंडी थाना को सूचित किया था। बावजूद इसके आज चार-पाँच दिन बीत जाने के बाद भी थाना में कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई। मधु कोड़ा ने आरोप लगाया कि माइनिंग विभाग और आरटीओ मिलकर मामले को लटकाने का प्रयास कर रहे हैं तथा स्थानीय प्रशासन ऊपर के दबाव में कार्रवाई टालने की चाल में लगा है।
उन्होंने कहा कि घटना स्थल थाना से मात्र 250 मीटर की दूरी पर है, फिर भी स्थानीय पुलिस आंखें बंद किए बैठी रही — यह प्रशासनिक उदासीनता और मिलीभगत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। जब मौके से वाहन पकड़े गए, तब भी मामले को रफा-दफा करने के लिये दबाव और देरी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि मामले को लीपापोती कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे और जनता सड़क पर उतर कर जनआंदोलन के माध्यम से सख्त प्रतिक्रिया देंगे। “जल, जंगल और जमीन की लूट किसी को बख्शी नहीं जाएगी,” उन्होंने कड़ा संकेत दिया। इस संबंध में जिला प्रशासन, पश्चिमी सिंहभूम एवं पुलिस सुपरिटेंडेंट, पश्चिमी सिंहभूम को ज्ञापन देकर तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की भी मांग दोहराई गई।
