घाटशिला विधानसभा उपचुनाव एक प्रत्याशी विक्रम किस्कू ने लिया नाम वापस, 14 प्रत्याशी में, 13 प्रत्याशी अब बचें मैदान में, सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरि / घाटशिला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के नाम वापसी के समय खत्म होने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा 13 प्रत्याशियों को चुनावी चिन्ह आवंटित किया गया. एक निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू उपचुनाव लड़ने से इनकार करते हुए नाम वापस ले लिया. इसके बाद 13 प्रत्याशी इस प्रकार हैं भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को कमल छाप मिला, झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को तीर धनुष, भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी पंचानन सोरेन को बाल्टी, पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी पार्वती हांसदा को फूलों से युक्त टोकरी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रामदास मुर्मू को कैंची, निर्दलीय प्रत्याशी नारायण सिंह को एयर कंडीशनर, निर्दलीय प्रत्याशी परमेश्वर टुडू को अलमारी, निर्दलीय प्रत्याशी वसंत कुमार टोपनो को डोली, निर्दलीय प्रत्याशी मनसा राम हांसदा को गैस सिलेंडर, निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को सेब, निर्दलीय प्रत्याशी रामकृष्ण कांति महाली को हरी मिर्च, निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम हेंब्रम को चारपाई, निर्दलीय प्रत्याशी श्री लाल किस्कू को बेबी वॉकर का छाप मिला है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।