घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरि / घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र दामपाड़ा के गंधानिया मैदान में भारतीय जनता पार्टी का ग्रामीण क्षेत्र के सभी पंचायत के बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के लिए वोट मांगने आपके पास आया हूं. भाजपा प्रत्याशी का चुनाव निशान कमल छाप पर अधिक से अधिक वोट कर विजय बनाएं. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा की भाजपा के जितने और झामुमो के हारने से कोई फर्क सरकार पर पड़ने वाला नहीं है. लेकिन इस भ्रष्टाचारी सरकार को पूरे झारखंड के लोगों को घाटशिला विधानसभा के लोग एक संदेश देंगे. की जनता के लिए सरकार बनती है. जनता चाहे तो किसी को भी सरकार से उतर सकती है. चारों तरफ लूट मची हुई है. हमारे मुख्यमंत्री काल में या भाजपा की किसी भी नेता जो मुख्यमंत्री थे. अगर कोई जमीन घोटाला किए हैं. तो आप बताइए मैं खुद आपके जमीन को वापस कर दूंगा. लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासियों की जमीन को हड़प लिया है. आज झारखंड के आदिवासियों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है लेकिन राज्य सरकार को कोई लेना देना नहीं है. प्रखंड कार्यालय बोलिए या अंचल कार्यालय या थाना सभी जगह बिना पैसा के कुछ काम नहीं होता है. झारखंड के मूलवासी आदिवासियों को सुनने वाला कोई नहीं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो पार्टी हम लोगों ने खून पसीना से सीचा था की झारखंड अलग राज्य होगा और यहां के आदिवासियों मूलबासी का उत्थान होगा लोगों का जीवन स्तर ऊंचा होगा लेकिन. हेमंत सरकार मुद्दा विहीन सरकार हो गई है. बस चुनाव में हर जगह मईया-मईया ही चिल्ला रहे हैं. इस योजना को मैंने ही लाया है. हेमंत सरकार राज्य की वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन धारी को समय पर पैसा नहीं दे रही है. काफी उम्मीद रहता है, उनको प्रत्येक महीना पेंशन की हर समय एक दूसरे लोगों को पूछते रहते हैं. बूढ़ा बुजुर्ग बैंक जाकर पूछते हैं कि पैसा आया कि नहीं. बैंक के कर्मचारी भी इन लोगों के साथ कोई अच्छा व्यवहार नहीं करते. हेमंत सरकार आजकल चमत्कार कर रही है. जिस गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, उसे गांव में सैकड़ो मुस्लिम परिवार को मईया सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. जिस गांव में मुस्लिम परिवार नहीं है. उसे गांव के लोगों को हेमंत सरकार के संरक्षण में लाभ दिया जा रहा है. जब पता चला तो उस समय भी सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे यह साबित होता है कि सरकार भी संलिप्त है. उन्होंने दामपाड़ा कि किसानों के लिए घोषणा किए हैं, कि अगर भाजपा के विधायक बनते हैं. खेतों तक पानी पहुंचने के लिए कानीमोहाली में वृहत चेक डैम का निर्माण किया जाएगा. जो पार्टी झारखंड बनने नहीं दे रहा था. उसी के साथ गठबंधन कर झामुमो सरकार चला रही है. झारखंड के अस्तित्व को बचाने के लिए भाजपा को वोट देना होगा. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने कहा कि झारखंड किसने दिया भाजपा नहीं रहती तो आज झारखंड भी नहीं बनता. भाजपा गरीब, असहाय किसानों की पार्टी है. किसानों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. एक बार भाजपा को मौका दीजिए हर समय आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा.

इस सम्मेलन में विधानसभा प्रभारी अभय सिंह ने लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा की जब सरकार थी. उस समय भ्रष्टाचार जीरो था, आज भ्रष्टाचार हीरो है. जिधर देखो भ्रष्टाचार में लोग शामिल है. और इस सरकार के संरक्षण में खुब फल-फूल रही है. इस सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक कोच्चि मुंडा, जिला परिषद देवयानी मुर्मू, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, मंडल अध्यक्ष संजय महाकुंड एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ मौजूद थीं.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।