दो दिवसीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में ‘काओ आशी कान कराटे डो’ के प्रमुख शिहान गोपाल कृष्ण बनर्जी के सानिध्य में कराटे कार ने 18 पदक विजेता बनकर क्षेत्र का बढ़ाया मान.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • कराटेकार प्रदीप महतो ने दो गोल्ड मेडल लाकर किया गौरवान्वित.

उमेश कांत गिरि

घाटशिला

शोरिन रियू मात्सुबशी कराटे डो एसोशिएशन् द्वारा जमशेदपुर के जैन भवन साकची में आयोजित दो दिवसीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में घाटशिला के संस्था काओ अशी कान कराटे डो’ के बच्चों ने 18 पदक जीते क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. इस खुशी के मौके पर संस्था के प्रमुख शिहान गोपाल कृष्ण बनर्जी पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट धारी ने बताया कि दो दिवसीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में उनके संस्था के कुल 17 प्रतिभागियो बच्चों ने भाग लिया और 18 पदक हासिल किया. जिसमे 6 गोल्ड, 6 सिल्वर व 6 ब्रॉनज़ मेडल प्राप्त करने में सफल साबित हुए. इस संबंध में संस्था प्रमुख गोपाल कृष्ण बनर्जी ने बताया कि इस छठवें नेशनल शोरीन रियू मात्सुबशी ओपन कराटे चैंपियनशिप मे मुख्य अतिथि जेएनएसी के उप नगर उपायुक्त कृष्ण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में मेजबान झारखण्ड समेत महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल राज्य से कराटेकारो ने हिस्सा लिया. स्वर्ण  पदक. काता स्पर्धा में.
1. कृपा महाकुड. 2. बबली दास. 3. मिली जामुदा. 4. देवांश नामाता. 5. प्रदीप महतो – काता और कुमिते स्पर्धा में. छह

रजत पदक

1. अनुष्का सीट – काता.
2. कृपा महाकुड – कुमिते.
3. तनुश्री मंडल- काता.
4. सोमेश्वर नायक – कुमिते.
5. मायनो हांसदा – काता.
6. अवि अर्णव – कुमिते.

कांस्य पदक.
1. पायल समद – काता.
2. इशिका दास – काता.
3. सोमेश्वर नायक – काता.
4. सुस्मिता किस्कू – काता.
5. अंकित बेसरा – काता.
6. अवि अर्णव – काता.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जुनबनी गांव की अधूरे सड़कों एवं हाई मास्ट लाइट समस्याओं को लेकर उप मुखिया सुजन मन्ना ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंप, निदान की किया मांग. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया आश्वासन.