गुराबंदा,पूर्वी सिंहभूम
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में अवैध खनन एवं परिवहन मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। निर्देश के बाद अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी क्षेत्रों में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो ट्रैक्टर जब्त किए। तेंतुलडांगा फॉरेस्ट सड़क पर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले इन ट्रैक्टरों से बालू ढोया जा रहा था। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए।
इस सम्बन्ध में गुराबंदा थाना प्रभारी सुमित कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मामले में गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 30/25, 11/12/25 के तहत धारा 303(2)/317/3(5) बीएनएस, तथा 21 एमएमडीआर, 54 जेएमएमसीआर, 13 जेएमपीआईएमटी नियमों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।








