उपायुक्त ने डुमरिया में ‘निर्वाण-2’वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों को बांटे गर्म कपड़े,देखभाल में लापरवाही पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणधीर कुमार सिंह

डुमरिया,पूर्वी सिंहभूम 

डुमरिया प्रखंड के बांकीशोल पंचायत अन्तर्गत बाकुलचंदा गांव स्थित जिला प्रशासन की पहल पर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘निर्वाण-2’ वृद्धाश्रम का निरीक्षण गुरुवार  को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने आश्रम में रह रहे निराश्रित और असहाय बुजुर्गों से संवाद स्थापित कर उनके दैनिक जीवन, उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान कुछ बुजुर्गों ने पेंशन, आधार कार्ड और बैंक खाता नहीं होने की बात कही, जिस पर उपायुक्त ने बीडीओ डुमरिया को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।अपने निरिक्षण के क्रम में डीसी ने आश्रम में आवासीय सुविधा,भोजन व्यवस्था,चिकित्सा देखभाल,स्वच्छता और सुरक्षा,शौचालय-स्नानगृह,दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता की गहन समीक्षा की।उन्होंने कहा कि “बुजुर्गों की सेवा मानवता का सर्वोच्च कार्य है।”हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की पहल को उन्होंने सराहनीय और समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। इस मौके पर ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच ऊनी वस्त्र, शॉल और गर्म कपड़ों का वितरण किया। साथ ही आश्रम प्रबंधन को निर्देश दिया कि मौसम के अनुसार बुजुर्गों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी की जाए और उनकी दिनचर्या में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर डीसी ने मानसिक स्वास्थ्य और मनोरंजन गतिविधियों पर भी जोर देते हुए आश्रम में,योग,ध्यान,मनोरंजन गतिविधियाँ,मानसिक स्वास्थ्य समर्थन जैसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और पोषण स्तर पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही।उपायुक्त ने वृद्धाश्रम की आवश्यकताओं की जानकारी लेकर जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि “समाज में कई बार वृद्ध माता-पिता की उपेक्षा देखने को मिलती है, जो अत्यंत दुखद है। ऐसे में यह वृद्धाश्रम बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन प्रदान कर समाज के लिए सकारात्मक संदेश दे रहा है।”

निरीक्षण के दौरान बीडीओ डुमरिया नीलेश मुर्मू,,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि,झामुमो 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष भगत बास्के सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जुनबनी गांव की अधूरे सड़कों एवं हाई मास्ट लाइट समस्याओं को लेकर उप मुखिया सुजन मन्ना ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंप, निदान की किया मांग. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया आश्वासन.