रणधीर कुमार सिंह
जादुगोरा,पूर्वी सिंहभूम
सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र जादूगोड़ा, जमशेदपुर के तत्वावधान में झारखंड सेक्टर अंतर वाहिनी/ग्रुप केंद्र हॉकी प्रतियोगिता–2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी रमेश कुमार, ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ जमशेदपुर, ने उद्घाटन संबोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनुशासन और खेलभावना का आदर्श प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारतीय हॉकी के स्वर्णिम इतिहास की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने हेतु खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

डीआईजी रमेश कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ न केवल देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि इस प्रकार की खेल पहल के माध्यम से अपने कर्मियों के समग्र व्यक्तित्व विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ हॉकी टूर्नामेंट बल की एकता, अनुशासन और प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
प्रतियोगिता 13 दिसंबर तक जारी रहेगी, जिसमें फाइनल मुकाबला और समापन समारोह विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
इस अवसर पर उप कमांडेंट नीरज कुमार, उप कमांडेंट पवन कुमार, सहायक कमांडेंट जफर आलम, सहायक कमांडेंट तरुण बेरा, सहायक कमांडेंट मकसूद आलम, नवल टाटा अकादमी के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान उपस्थित थे।








