मुसाबनी में मेडिकल कॉलेज की मांग: विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से की मुलाकात..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणधीर कुमार सिंह

मुसाबनी,पूर्वी सिंहभूम

घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के बंद पड़े अस्पताल भवन को पुनर्जीवित कर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग की।

विधायक ने कहा कि HCL का यह विशाल अस्पताल भवन वर्षों से बंद व जर्जर स्थिति में पड़ा है, जबकि इसे पुनः चालू कर मेडिकल कॉलेज विकसित किया जाना क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। उनका कहना था कि अस्पताल के पुनर्जीवित होने से न केवल पूर्वी सिंहभूम जिले को, बल्कि ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

विधायक ने मंत्री से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जुनबनी गांव की अधूरे सड़कों एवं हाई मास्ट लाइट समस्याओं को लेकर उप मुखिया सुजन मन्ना ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंप, निदान की किया मांग. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया आश्वासन.