कदमा में आयोजित पार्टी क बैठक में डुमरिया से भी जाएंगे झामुमो कार्यकर्त्ता |

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डुमरिया /पूर्वी सिंहभूम


झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के निर्देश पर 19/09/2024 गुरूवार को होने वाले निर्मल माहतो सामुदायिक भवन उलियान कदमा में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है |

आयोजित इस बैठक में बतौर अतिथि पार्टी के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडे भाग लेंगे| इस को लेकर बुधवार को  विधायक कार्यालय छोलागोडा में प्रखणड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का ओजन किया गया| इस बैठक में प्रखणड स्तरीय पदाधिकारी के साथ पंचायत स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए|  जिसमें प्रखणड के अध्यक्ष, सचिव और पंचायत के अध्यक्ष, सचिव मंच मोर्चा के अध्यक्ष, सचिव ही भाग ले सकते हैं। जो डुमरिया से शुबह 9:00 बाजे  जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool