जमशेदपुर शहर में एक ऐसा मुहल्ला जहाँ आजादी के बाद से आज तक नहीं पहुंची बिजली,लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर|

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर 


यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी की चिराग तले अन्धेरा,यह कहावत देश दुनिया में अपनी ख्याति के लिए जाने जाने वाले मशहूर शहर लौह नगरी जमशेदपुर के बलदेव बस्ती पर ठीक बैठती है जहां जिला मुख्यालय के क्षेत्र में पड़ने वाले इस क्षेत्र के लोगों को आज 21 वीं सदी तक बिजली नसीब नहीं हुआ है |

इस बात की जानकारी जब भारतीय जनता पार्टी  के अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा को मिली तो वे हरकत में आए और  अपने पार्टी के जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन एवं पुर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी आदि के साथ इस क्षेत्र के लोगों के साथ  बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजित कुमार से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और इससे सम्बन्धित एक मांग पत्र भी जीएम को सौंपा |

बिजली विभाग के जीएम से वार्ता करते भाजपा नेता विमल बैठा|

इस ज्ञापन के माध्यम से जुगसलाई थाना के पीछे स्थित बलदेव बस्ती के लगभग 600 घरों में शीघ्र बिजली उपलब्ध करवाने का मांग की गई है| भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि बलदेव बस्ती के लोग हमेशा से जुगसलाई विधानसभा के वोटर हैं और ये बस्ती बहुत पुरानी बस्ती है परंतु आज तक इस बस्ती में बिजली का कनेक्शन नही पहुंचा । कोई भी विभाग आज तक इन बस्तीवासियों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का प्रयास नही किया । मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने कहा कि  आज के इस युग में भी वंहा के लोग बिजली से वांवंचित हैं,और अंधेरे में अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं । पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि बस्ती के लोग भी अंधेरे से मुक्त हो कर रौशनी में अपना जीवन व्यतीत कर सकें इसके लिए विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए वंहा बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द पहुंचाने का काम करना चाहिए|

भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में सनुपे गए इस ज्ञापन पर अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजित कुमार ने अपने विभाग के अधिकारिओं और कर्मचारियो से इस क्षेत्र की वास्तु स्थित कई जानकारी ली और इस समस्या के बहुत जल्द समाधान करने की बात कही है|

साथ ही भाजपा नेताओं के द्वारा दिए गए मांग पात्र पर  अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए  कार्यवाही के लिए आगे अपने विभाग को भेज दिया है| और आश्वस्त किया है की जैसे ही नए एजेंसी का टेंडर होगा वैसे ही बस्ती में बिजली के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से गणेश रविदास, शिव शर्मा, वजय सोय, ललिता गोस्वामी, विजय हेम्ब्रम रितेश कर्मकार, संजय दास, एवं बस्ती के लोग उपस्तिथ रहे ।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool