जमशेदपुर
जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बोडाम,प्रखंड छेत्र में पथ निर्माण विभाग द्वारा अधिकृत जमीन का मुआवजा राशि16 करोड़ रूपया भाजपा नेता विमल बैठा ने ग्रामीण को स्वीकृत कराया।
पूर्वी सिंहभूम जिले के भदोडीह,सतनाला बोड़ाम,माधोपुर,रोड में जिन लोगों की जमीन गई थी उन्हें पूरी मुआवजा राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया ।इसको लेकर पिछले तीन महीनो से भाजपा नेता विमल बैठा के द्वारा किये गए संघर्ष के बाद सरकार के द्वारा सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने प्रभावितों के लिए 16 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है.विमल बैठा ने बताया की पिछले 5 सालों से प्रभावितों को अपने ही जमीन के मुआवजा नहीं मिल रहा था ग्रामीण अपने ही जमीन के मुआवजा को लेकर भटक रहव थे और दफ्तर के चक्कर काट रहे थे परंतु अब पथ निर्माण विभाग ने 16 करोड रुपए उपलब्ध करा दिए हैं उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी प्रभावितों के खाते में पैसे भेज दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण 2018-19 में सड़क के लिए ग्रामीणों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई थी कुल 19.9 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए कुल 19 करोड रुपए की मुआवजा राशि निर्धारित हुई थी इसमें एक और लोगों की जमीन गई तो कुछ घर भी तोड़ा गया परंतु पथ निर्माण विभाग ने इसके एवज में मात्र 3 करोड रुपए ही मुआवजा राशि उपलब्ध कराई थी,अधिकांश को बकाया राशि नहीं मिली है भाजपा नेता विमल बैठा के प्रयास से 16 करोड़ रूपया प्रभावितों को आवंटन होने पर बोड़ाम चौक में ग्रामीण और प्रभावितों ने भाजपा नेता विमल बैठा का जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत अभिनंदन किया।