परिवर्तन यात्रा में भाग लेकर लौटने के क्रम में हुए सड़क हादसा में मृतक के परिजनों से मिले भाजपा नेता बड़कुंवर गगराई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा/सुजीत कुमार

रिवर्तन यात्रा में भाग लेकर लौटने के क्रम में हुए सड़क हादसा में मृतक के परिजनों से मिले भाजपा नेता बड़कुंवर गगराई.

पीड़ि परिवार से मिलते बरकुंवर गगराई।

बीते 30 सितंबर को मंझगांव विधानसभा में परिवर्तन संकल्प सभा कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं की एक बस मंझारी प्रखंड के ग्राम पिलका की ओर जा रही थी जिसमें सड़क किनारे अचानक विशालकाय बरगद पेड़ से बस टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 06 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए ,जहां जिसमें एक बच्ची सुखमती सेवैयाँ का इलाज के दौरान अस्पताल में ही निधन हो गया ।
इस घटना की ख़बर से पूरा भाजपा प्रदेश में शोक की लहड़ दौर गयी।
घटना की खबर पाकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व में स्थानीय नेता बड़कुंवर गगराई को पीड़ित परिवार के घर भेजा।
इस दौरान पीड़ित परिवारों से मिलकर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने मृतक बच्ची के माता-पिता को 05 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान किया और पीड़ित परिवार के साथ पार्टी हमेशा खड़ा रहने की बात कही।
इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।