सरायकेला में भू माफियाओं का बोलबाला, तमोलिया में 3.81 एकड़ जमीन को कब्जा करने का मामला आया सामने,जमीन मालिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  1. सराईकेला में भू माफिया सक्रिय।
  • भूमाफिया के सामने प्रसाशन नजर आ है बेबश और लाचार।

सराईकेला


सराईकेला जिला में इन दिनों लोगों के जमीन पर भू माफियाओं की गिद्धदृष्टि लगी हुई है और एन-केन-प्रकारेण लोगों की जमीन को जबरन कब्जा करने की जुगत में लगे रहते हैं।

प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखते जमीन मालिक

ऐसा ही एक मामला सराईकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र  में पड़ने वाले तामोलिया कि है जहां 3.81 एकड़ जमीन को जबरन हथियाने का मामला प्रकाश में आया है यह जानकारी जमीन की मालकिन हेमलता वखारिया और उनके बेटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
उन्होंने कहा की यह उनकी पुश्तैनी जमीन है और हरेराम सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा पिछले  कई वर्षों से इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने हरेराम सिंह को देखरेख करने का पावर दिया था लेकिन हरे राम सिंह ने छल कपट से जमीन का रजिस्ट्री और म्यूटेशन करवा लिया अब हरेराम सिंह के द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जबकि इस जमीन को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है उन्होंने कहा कि इस मामले में सरायकेला अंचलाधिकारी एवं सरायकेला एसपी को भी ज्ञापन देकर न्याय के गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ऐसा देखा जा रहा है कि आए दिन कपाली में इस तरह की घटना घट रही है जिसके चलते कपाली के लोगों में काफी रोष व्याप्त है l

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool