Search
Close this search box.

जी.सी.जे.डी हाई स्कूल मुसाबनी के विज्ञान शिक्षक सुशील सोरेन का आकस्मिक निधन,विद्यालय परिवार में शोक की लहड़,पूर्व विधायक की पहल पर अस्पताल का बिल हुआ माफ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी

मुसाबनी स्थित जी.सी.जे.डी हाई स्कूल मुसाबनी के विज्ञान शिक्षक 35 वर्षीय युवा सुशील कुमार सोरेन का निधन रविवार को ईलाज के दौरान ब्रह्मानंद अस्पताल जमशेदपुर में हो गया।

दिवंगत शिक्षक शुशील कुमार सोरेन की फाईल फोटो

उनके निधन से पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर है। सोमवार को विद्यालय परिसर में उनके निधन पर सामूहिक शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है,जिसमें विद्यालय एवं इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सुशील कुमार सोरेन मुसाबनी प्रखण्ड के सड़कघुटु गाँव के रहने वाले थे। इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा सन 2003 में इसी स्कूल जी.सी.जे.डी हाई स्कूल से पास की थी। सुशील सोरेन विद्यालय में बतौर शिक्षक वर्ष 2017 से कार्यरत थे। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी इलाज के लिए उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ रविवार को ईलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। सुशील सोरेन की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। वे अपने पीछे पत्नी सहित 7 माह की दो जुड़वा पुत्री छोड़ गए हैं।उनके परिवार में माता-पिता व दो भाई व दो बहनें है। जिनकी शादी हो चुकी है। शिक्षक सुशील कुमार सोरेन का अस्पताल से पार्थिव शरीर लेने में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने काफी सक्रिय सहयोग किया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के मदद से 53000 रुपए का बिल अस्पताल ने माफ कर दिया।
इसके बाद उनका पार्थिव शरीर को उनके स्वजन रविवार देर शाम अस्पताल से अपने घर ले जा सके।
शोमवार को आदिवासी परम्परा के अनुसार इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।दिवंगत शुशील सोरेन काफी मृदुभाषी और शौम्य स्वभाव के और काफी मिलनसार व्यक्तित्व के थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool